1.यह नियुक्ति अनुबंध के तहत् होगा, जिसका अवधि नियुक्ति
तिथि से मार्च 2024 तक मान्य रहेगा।
2.कम्पनी के कार्य विस्तार होने पर कर्मचारी का कार्य अवधि
विस्तार आपसी सहमति से किया जा सकता है।
3.कर्मचारी का अवधि विस्तार करने के लिए कार्यपालक अभियंता
से कार्य संतोषजनक प्रमाण पत्र की आवष्यकता होगी।
4. किसी कर्मचारी का सेवा निरस्त करने का अधिकार कंपनी के पास
सुरक्षित रहेगा।
5. कंपनी किसी भी कर्मचारी का स्थानातरंण विद्युत आपुर्ति
अंचल चास एंव धनबाद में करने के लिए स्वतंत्र हैं।
6. कर्मचारी का वेतन भुगतान झारखण्ड सरकार के द्वारा
निर्धारित दर पर किया जायेगा।
7. कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वाहन पुरी निश्ठा लग्न एंव
ईमानदारी से करना होगा। किसी भी प्रकार का राजनीतिक
विरोध प्रदर्षन एंव अन्य गति विधि में षामिल नहीं होना
है।
8. आवेदक के उपर किसी भी प्रकार का अपराधिक मुकदमा लंबित
नहीं हो और ना ही अपराधिक प्रवृति का होना चाहिए।
कंपनी को किसी भी तरह से यह पुश्ठी हुआ कि आवेदक इस
प्रवृति के हैं तो तत्काल उसकी सेवा निरस्त कर दी जायेगी।
9. नियुक्ति होने के पष्चात् आवेदक को कार्य के दौरान
पुरी सुरक्षा मानको का पालन करना होगा तथा काम के
दौरान किसी भी प्रकार के नषीले पदार्थ का सेवन करना
वर्जित है।
10. किसी कारण वष काय्र के दौरान दुर्घटना घटित होती है
तो उसकी जिम्मेदारी कंपनी एंव उनके किसी भी सदस्य
जिम्मेवार नहीं होगें। दुर्घटना होने के स्थिति में
ईण्एसण्आईण्सीण् कार्ड के द्वारा ईलाज करना है। ईलाज के दौरान
सारी प्रक्रिया आवेदक को स्वंय करना होगा। इसमें कंपनी
की भागीदारी नहीं होगी।
11. कंपनी एंव आवेदक के बीच किसी भी प्रकार का विवाद को
सुलझाने के लिए कंपनी स्तर से इसका समाधान किया जायेगा जिसे
सभी सदस्यों को मानना होगा।
12. आवेदक के द्वारा कार्य स्थल पर किसी भी तरह का क्षति होने
पर उसका जिम्मेदार आवेदक स्वंय होगा।
13. किसी भी आवेदन को बिना कारण बताये निरस्त करने का
पुर्णतः अधिकार कंपनी के पास स्वतंत्र है।
14. (1) पदः बटन चालक ए योग्यता:- किसी भी मान्यता प्राप्त
संस्थान से आईण्टीण्आईण् विद्युत ट्रेड से उतीर्ण एंव तीन वर्शो
का कार्य अनुभव किसी भी संस्थान से होना जरूरी है।
(2) पदः- कुषल बिजली मिस्त्री ए योग्यता:- किसी भी
मान्यता प्राप्त संस्थान से आईण्टीण्आईण् विद्युत ट्रेड से उतीर्ण एंव
तीन वर्शो का कार्य अनुभव किसी भी संस्थान से होना
जरूरी है।
(3) पद:- जुनियर लाईन मेन, योग्यता:- किसी भी
मान्यता प्राप्त संस्थान से आईण्टीण्आईण् विद्युत ट्रेड से उतीर्ण एंव
तीन वर्शो का कार्य अनुभव किसी भी संस्थान से होना
जरूरी है बिना किसी सहारे के विद्युत पोल में चढ़ने एंव उतरने में षारीरिक एंव मानसिक रूप से सक्षम होना जरूरी है।
(4) हेल्फर:- योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक में उतीर्ण होना जरूरी है एंव विद्युत कार्य
संबंधित जानकारी तीन वर्श का होना जरूरी है।
15. आवेदक का उम्र सीमा अगस्त 2023 तक 18 वर्श से 45 वर्श
होना जरूरी है।
16. पहले से कार्य कर रहे विद्युत आपुर्ति अंचल चास एंव धनबाद के
कार्यरत कर्मचारी को प्राथमिकता दी जायेगी।
उपरोक्त नियम एंव षर्तो को मैनें
पढ़ा एंव समझा। मैं सभी नियम एंव
षर्तो को पुर्णतः मानने के लिए तैयार
हूॅ।